Bihar student credit card yojana apply online | पढ़ने के लिए बिहार में स्टूडेंट के लिए लोन अप्लाई कैसे करें | Student credit card yojana apply kaise kare | Student credit card yojana eligibility | Bihar student credit card yojana application status ||
Bihar Student Credit Card Yojana अप्लाई कैसे करे इसकी जानकारी आज की पोस्ट में देने वाले हैं! हम आपको बतायेंगे की बिहार स्टूडेंट योजना क्या है और बिहार स्टूडेंट योजना के लिए अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे!
जैसे की आप सभी जानते हैं की बिहार सरकार 12th Passed छात्र और छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए Student Credit Card Yojana लायें हुए है जिसके तहत छात्रों को पढ़ाई के लिए एक प्रकार का Loan देती है जिससे मन चाहा Course कर सकें!
आज की पोस्ट ध्यान से पढ़ें अगर आप छात्र हैं तो क्यूंकि ये Student Credit Card Yojana आप सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा! हम बतायेंगे की Student Credit Card Yojana क्या है और स्टूडेंट क्रेडिट योजना अप्लाई के समय कौन-कौनसा कागजात लगेगा और Eligibility क्या है वो जानेंगे!
Bihar Student Credit Card Yojana क्या है
Bihar Student Credit Card Yojana एक ऐसी योजना है जो बिहार सरकार बिहार के छात्रों के हित में किया है! आपको बता दें की बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए 4 लाख तक का Loan दिया जाता है!
सरकार का एक लक्ष्य है की बिहार का वो हर छात्र जो आगे की पढ़ाई करना चाहता है और वो 12th पास कर चुके हैं और वो चाहते हैं की अपने इच्छा अनुसार Engineering Course,Medical Course या अन्य किसी भी प्रकार Bachelor Course करना चाहते हैं!
लेकिन उस कोर्स को करने के लिए छात्रों के पास पैसे नहीं है तो इस स्तिथि में बिहार सरकार छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ प्रदान करेगी जो कोर्स के अनुसार पैसे Loan के रूप में दिए जायेंगे!
Course की अवधि खत्म हो जाने के एक साल बाद ब्याज छात्रों को 4% प्रतिशत के दर से क़िस्त के तय के अनुसार लौटाना पड़ेगा अगर वही छात्र महिला, ट्रांसजेंडर या दिव्यांग है तो उसे दिए हुए लोन पर मात्र 1 प्रतिशत का ब्याज लग सकता है!
वही कोर्स की अवधि के दौरान Bihar Student Credit Card Yojana के तहत जो भी राशि ऋण के तौर मिलती है उस दौरान छात्रों को दिए गये लोन पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लगेगा बल्कि 1 साल से लेकर Extra 6 महीने की राहत भी दी जाती है आवेदक के नियोजित हो जाने के बाद !
Bihar Student Credit Card Yojana Eligibility Criteria
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सिर्फ बिहार को छात्रों को मिलेगा!
- बिहार के जो भी छात्र Bihar Student Credit Card Yojana का लाभ लेना चाहते है तो वो 12th Passed होना चहिये!
- आवेदक का उम्र 25 साल से कम होना चाहिए!
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 4 लाख तक का ऋण दिया जाता है कोर्स में इसके अलावा अधिक खर्च हो रहें है तो वो आपको खुद इन्तेजाम करना होगा!
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का पैसा छात्रों के खाता में नहीं आएगा बल्कि जिस College में Admission करवाएं हुए और College में रह रहें हैं तो उसे College के खाते में आपके कोर्स के लिए तय की गई राशि जमा किया जायेगा विभाग के द्वारा!
- अगर आप कोर्स के दौरान अचानक पढ़ाई छोड़ देते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की पैसा की वापसी नहीं किया जायेगा! बल्कि आपके आपके द्वारा Student Credit Card Yojana का जो भी Fund इस्तेमाल किये हैं ब्याज सहित लौटाना होगा!
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको कॉलेज में दाखिला करवाना होगा और चयनित कोर्स करना होगा जिसकी लिस्ट आपको शिक्षा विभाग योजना एवं विकास विभाग और श्रम संसाधन बिभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा!
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें!
Bihar Student Credit Card Yojana Apply Online करने में लगेंगे ये कागजात
- Bihar Student Credit Yojana के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए!
- मैट्रिक और इंटर मार्कशीट भी होना चाहिए!
- College Leaving Certificate
- Migration Certificate
- Income Certificate
- Residential Certificate या आवास से जुड़ी कोई कागजात जैसे बिजली बिल, पासपोर्ट , बैंक पासबुक का पहला पृष्ट जिसमें पता लिखा होना चाहिए!
- बैंक पासबुक
- आवेदक का फोटो
- कॉलेज नामांकन रसीद
- Course Fee रसीद
- आवेदक के माता पिता का 2 Passport Size फोटो
Bihar Student Credit Card Yojana Apply कैसे करे
Bihar Student Credit Card Yojana के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास Online के समय आधार कार्ड मैट्रिक मार्कशीट और इंटर मार्कशीट होना चाहिए साथ में मोबाइल नंबर के साथ मोबाइल पास में होना चाहिए ताकि Otp Verify किया जा सकें!
- Bihar Student Credit Card योजना का आवेदन देने के लिए 7nishchay yuvaupmission bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
- आप जब इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Bihar Credit Card Yojana Online करने के लिए Dashboard खुलेगा!
आपके सामने क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जो पेज खुला है उसमें सबसे पहले आपको अपना नाम और ईमेल आईडी लिखना है फिर आपको आधार नंबर भरना है ये करने के बाद आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और Send Otp पर क्लीक कर देना है!
जैसे ही आप Send Otp पर क्लीक करेंगे आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर Otp आएगा जिसे आपको Verify कर लेना है! Verify करने के बाद आपको User Id और Password बना लेना है!
- User Id Password बनाने के बाद आपको 7nishchay yuvaupmission bihar Portal को लॉग इन करना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके लॉग इन कर सकते हैं
- लॉग इन जब आप User Id Password से करेंगे तो आपसे कुछ Personal Detail और College Detail और बैंक की जानकारी माँगा जायेगा जिसे आपको सही-सही भरना है!
- उसके बाद आप से जो भी जानकारी वेबसाइट पर माँगा जाये उसे आपको देना है और जो Documents Upload करने के लिए लिखा रहेगा उसे आपको Upload करना है!
- ये सब करने के बाद आपको एक बार सही से सारी जानकारी Verify कर लेनी है और Final Submit कर देना हैं! ये करने के बाद आपका Registration हो जायेगा और Bihar Student Credit Card Yojna Registration Number मिल जायेगा!
- Form Online करने के बाद आपका आवेदन स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए हो जायेगा! जसी आपको प्रिंट करके एक कॉपी अपने पास रखना है और एक कॉपी के साथ अपलोड किये हुए कागजात और जरूरी Documents Attach करके District Registration and Counseling Center (DRCC) जमा कर देना हैं!
- आपको बात दें की District Registration and Counseling Center (DRCC) आपको जिला में मिल जायेगा! जहाँ आपकी Docuemnts को Verify किया जायेगा!
- कुछ दिन के बाद आपके द्वारा Documents को और आवेदन की जानकारी Nodal Officer के द्वारा Verification किया जायेगा तब जाकर आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा!
Bihar Student Credit Card Yojana Application Status Check कैसे करे
- Student Credit Card Yojana Application Status Check करने के लिए आपके पास Registration Number होना चाहिए जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन के समय मिला था या आपके पास आधार नंबर होना चाहिए उसके अलावा आपको अपना जन्मतिथि याद होना चाहिए!
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना का आवेदन स्तिथि चेक करने के लिए विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा!
- आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट अपने स्टूडेंट योजना की आवेदन जांच कर सकते हैं
जैसे ही आप लिंक पर क्लीक करेंगे आपके सामने उपर दिखाई गई तश्वीर जैसा एक पेज खुलेगा जिसमें आपको उस Option का चयन करना है जिसकी जानकारी आपके पास हो! आप registration id या aadhaar card number में से कोई एक पर क्लीक कर दें!
जब आप Registration Id या Aadhaar Number भर देंगे तब आप अपना जन्म तिथि को चयन करें उसके बाद Enter Captcha की जगह आपको जो भी Image लिखा दिखाई दे रहा है वो सही-सही भर दें!
सारी जानकारी भरने के बाद आप Submit पर क्लीक करें! इस प्रक्रिया को करने के बाद आप Bihar Student Credit Card Yojana Application Status Check कर सकते हैं की कहाँ तक Verify हुआ है!
FAQ- Bihar Student Card Yojana
Bihar Student Credit Card Yojana का लाभ लेने के लिए कॉलेज में नामांकन करवाना अनिवार्य है क्या?
Bihar Student Credit Card Yojana का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले जो कोर्स करना है उस कोर्स को चयन करके किसी कॉलेज में नामांकन करवाना जरूरी है!
Bihar Student Credit Card Yojana का पैसा Student के बैंक खाता में क्रेडिट होगा या कॉलेज में ?
Bihar Student Credit Card Yojana के तहत जो भी राशी Approved होती है उस Approved Ammount को आपके द्वरा लिया गया नामांकन वाले कॉलेज के बैंक खाते में क्रेडिट होगा!