बाल ह्रदय योजना -जानिये क्या है बिहार में बाल हिर्दय योजना ,जिसमें बच्चो का होता है फ्री में इलाज

बाल हर्दय सुरक्षा योजना -मुख़्यमंत्री जी ने बिहार में बल हर्दय योजना यानि की दिल में छेद के साथ पैदा हुए बच्चो के लिए एक योजना है योजना के तहत बच्चो को फ्री इलाज किया जायेगा जिसका नाम मुख़्यमंत्री बाल हर्दय योजना है।

बाल हृदय योजना -2 अप्रैल 2021 को बिहार में सात निश्चय -2 के अंदर बाल ह्रदय योजना आरंभ किया गया!इस योजना का शुभांरभ स्वय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने किया !इस योजना के अंतर्गत वैसे बच्चो का मुफ्त में इलाज कराया जाता है जिसके दिल में छेद है !बता दे की इस योजना के तहत बच्चो के दिल के इलाज में जो भी खर्च आएगा वो इस योजना के तहत होगा ! तो चलिए आपको बताते है इस योजना को आबेदन करने की प्रकिरिया जरुरी जानकारी जैसे दस्तावेज और लाभ!

बाल हर्दय योजना का मुख्य लाभ :-

  • बाल हर्दय योजना का प्रथम लाभ है इस योजना के तहत हार्ट स्टेंट को बदलने के लिए सरकार द्वारा 50,000 रूपये दिए जायेगे !
  • बाल हर्दय योजना का दूसरा लाभ है राशि अनुदान के अलावा पेसमेकर सहित जटिल उपचारो दो दिल के स्टेंट के लिए कुछ वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी !
  • बाल हर्दय योजना का तीसरा लाभ है हॉस्पिटल में रोगी और उनके परिबार के सदस्यों को सभी सूबिधा प्रदान की जाएगी !
  • बाल हर्दय योजना का चौथा लाभ है रोगी के इलाज के अलावा भी मरीजों को डाक्टरों द्वारा तीन बार फॉलोअप भी मिलेगा !
  • बता दे की सरकार द्वारा दिए गए रूपये सीधे अस्पताल के खाते में ही जाएंगे।
  • जानिए इस योजना के आबेदन कैसे करे।
  • इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बाल हृदय योजना के आबेदन पत्र को डॉउनलोड करे।
  • फॉर्म डॉउनलोड करने के बाद उम्मीदवार आबेदन पत्र मे सारी जानकारी भरनी होगी।
    • इस योजना के लिए बच्चो का आधार कार्ड होना जरुरी है।
      • इसके साथ ही परिवार का रासन कार्ड भी होना जरुरी है।
      • आबेदन फॉर्म को भर के इसके जुड़े कार्यालयों में जाके जमा करे जरूरी दस्तावेजो के साथ जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *